भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर हमला करते हुए कहा कि जहां देश या हिंदुओं को अपमानित करने की बात होती है वे मौका नहीं छोड़ते है। श्री मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पूर्व मुंख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जहां देश को या हिंदुओं को अपमानित करने की या विभाजन की बात होगी, वहां वे कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि श्री सिंह सेना, सुप्रीम कोर्ट, धारा-370 सब पर सवाल उठा चुके हैं, अब पेगासस पर सवाल उठा रहे हैं। श्री मिश्रा ने अपने सिल-सिलेवार ट्वीट में कहा कि कांग्रेस को समझ आ गया है कि वो अकेले कुछ करने लायक नहीं रही। इसीलिए कांग्रेस आज विपक्षी दलों के साथ मिलकर एक प्रेसवार्ता करने जा रही है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता श्री कमलनाथ को ये भी समझ आ जाता कि शून्य प्लस शून्य से कोई अंक नहीं बनता है।