सोगरिया रेलवे स्टेशन को उद्घाटन का इंतजार

राष्ट्रीय

कोटा। राजस्थान के कोटा में नई साज-सज्जा और रंग-रोगन के साथ कोटा-बारां रेल लाइन पर स्थित सोगरिया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और अब उसे केंद्रीय रेल मंत्री के उद्घाटन के लिए हरी झंडी मिलने का इंतजार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा शहर के दूसरे छोर पर स्थित सोगरिया रेलवे स्टेशन पर भीतरी विकास कार्यों एवं आकर्षक साज-सज्जा को मूर्त रूप दिया गया है जिसके तहत यात्रियों को लुभाने के लिये बूंदी शैली की चितकारी भी की गई है और रेलवे स्टेशन को ऐतिहासिक स्वरुप देने के लिये रियासतकाल जैसी छतरियां-झरोखे आदि बनाये गये है।

एक अन्य स्टेशन डकनिया रेलवे स्टेशन के विकास के लिए समय लग सकता है क्योंकि इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन (आईआरएसडीसी) को केंद्र सरकार द्वारा बंद किए जाने के बाद अब इस स्टेशन के भौगोलिक विकास और साज-सज्जा का दायित्व जोनल रेलवे को निभाना होगा लेकिन उसके काम शुरू होने में अभी समय लग सकता है। यह दोनों स्टेशन कोटा के नगरीय क्षेत्र में आते हैं और शहरी आबादी के विस्तार को देखते हुए इन दोनों स्टेशनों के विकास की दरकार काफी समय से महसूस की जा रही थी।

रेलवे बोर्ड ने पिछले महीने के मध्य में ही एक आदेश जारी करके भारतीय रेल स्टेशन विकास निगम को अचानक बंद कर देने की घोषणा करके देश भर के उन करीब डेढ़ सौ रेलवे स्टेशनों के विकास की योजनाओं को करारा झटका दिया था जिनके विकास की जिम्मेदारी इस निगम को सौंपी गई थी। इन 150 स्टेशनों में डकनिया के अलावा कोटा शहर के रेलवे स्टेशन के विकास की योजना भी शामिल थी जिस पर कई करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। इस निगम के पास कोटा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आनंद विहार, बिजवासन सहित चंडीगढ़, हबीबगंज (भोपाल), सूरत, ग्वालियर जैसे अहम रेलवे स्टेशन के विकास की जिम्मेदारी थी।