वॉशिंगटन। सीरियाई अरब गणराज्य पर इजरायली हवाई हमले के जवाब में ईरान समर्थक बलों ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य चौकी पर ड्रोन से हमला किया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्तों में सीरिया में स्थित अमेरिकी सैन्य शिविर अल-तंफ पर ड्रोन की मदद से हवाई हमला किया गया। इस पर व्हाइट हाउस का मानना है कि सीरिया में उसके सैन्य अड्डे पर हुआ हालिया हमला जानबूझकर और सोच-समझकर किया गया था और अब अमेरिका भी चाहे तो इसका जवाब दे सकता है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सैन्य चौकी पर पांच आत्मघाती ड्रोन की मदद से हमले किए गए, लेकिन विस्फोट इनमें से केवल दो में हुआ। इजरायली खुफिया विभाग से चेतावनी मिलने के बाद ज्यादातर अमेरिकी सैनिकों को चौकी से हटा लिया गया था। अमेरिकी अधिकारियों ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि हमले के पीछे ईरान की साजिश रही है। अमेरिकी और इजरायली दोनों पक्षों के अधिकारियों का ही कहना है कि यह हमला सीरिया पर कई इजरायली हवाई हमलों पर जवाबी कार्रवाई था।