श्रीनगर। दक्षिणी कशमीर में अवंतिपोरा उपजिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक जवान से कथित रूप से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 185वीं बटालियन के एक जवान ने लेथपेरा कैम्प में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गाेली मारकर आत्महत्या कर ली। मृत जवान की तात्कालिक रूप से अभी पहचान नहीं की जा सकी है।