सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर बंदूक लूट कर भागे बदमाश

मध्यप्रदेश

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में चार बदमाशों ने निजी सिक्योरिटी गार्ड के सिर में डंडा मारकर उसकी लायसेंसी बंदूक लूट ली। सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी से वापस घर आ रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार रंजना नगर में रहने वाले प्रदीप शर्मा 17वीं बटालियन के पास गार्ड की नौकरी करता है। कल रात अपनी साइकिल से घर आ रहा था। तभी रास्ते में पीछे से दो मोटर साइकिलों पर सवार चार बदमाश आए और उसके सिर पर डंडा मारा।

सिर में डंडा लगते ही साइकिल सवार गार्ड प्रदीप जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश बंदूक लूट कर भाग गए। अंधेरा होने की वजह से गार्ड ज्यादा कुछ देख नहीं सका। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस ने घायल गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। पुलिस घायल सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।