साइंटिफिक सर्वे का पूरा होने का अनुमान ज्ञानवापी में आज, ASI कल रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

टॉप -न्यूज़

गुरुवार को ज्ञानवापी एएसआई सर्वे (Gyanvapi ASI survey) न्यायालय के आदेश पर समाप्त हो जाएगा। कलेक्ट्रेट के कोषागार में 250 से अधिक अवशेष सर्वेक्षण के दौरान मिले हैं। गुरुवार की शाम को अतिरिक्त सामान भी भेजा जाएगा।

जिला न्यायाधीश के आदेश पर चल रहा सर्वे

21 जुलाई को वाराणसी के जिला न्यायाधीश डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी के सील वजूखाने को छोड़कर पूरे क्षेत्र में एसआई सर्वे कराने का आदेश दिया। AI टीम ने 24 जुलाई को ज्ञानवापी सर्वे शुरू किया। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वे पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट से आदेश मिलने पर देश भर से आईएएस विशेषज्ञों ने सर्वे शुरू किया।

सर्वे में तकनीक कामयाब रही

AI टीम ने जीपीआर सहित ज्ञानवापी क्षेत्र का सर्वेक्षण किया। इस दौरान बहुत साक्ष्य प्राप्त हुए। ज्ञानवापी क्षेत्रों और तहखानों का सर्वेक्षण हुआ। हैदराबाद की स्पेशल टीम और कानपुर के विशेषज्ञ भी इसमें शामिल थे। कल, ASI के एडिशनल डायरेक्टर कोर्ट में रिपोर्ट देंगे।