समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की सुबह दुग्ध सेंटर के संचालक सर्वेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के रहुआ गांव निवासी सर्वेश ठाकुर (50) सुबह अपने दुग्ध सेंटर पर काम कर रहे थे तभी तभी बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है। सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने घटनास्थल से आठ खोखा बरामद किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।