संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इराकी प्रधान मंत्री मुस्तफा अल-कदीमी पर हमले की कड़ी निंदा की है। श्री गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने बताया कि, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इस हमले में शामिल के अपराधियों को जवाबदेह ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस समय इराक को संयम बरतना चाहिये और इस तरह की हिंसात्मक घटनाओं पर को अधिक तबज्जो नहीं देनी चाहिए।
महासचिव ने सभी राजनेताओं से संवैधानिक व्यवस्था को बनाए रखने और शांतिपूर्ण तथा समावेशी तरीके से समस्याओं को हल करने का आग्रह किया। इराकी प्रधानमंत्री पर दिन के समय बगदाद के ग्रीन जोन में विस्फोटक से भरे ड्रोन राकेटों से हमला किया, हालांकि इस हमले में वह बाल बाल बच गये। रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले से उनके आवास को नुकसान पहुंचा है, इस हमले में उनके कई सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गये थे। अल-कदीमी ने पिछले साल मई में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।