श्रीनगर में जेकेसीसीएस कार्यालय पर एनआईए का छापा

राष्ट्रीय

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने यहां जम्मू कश्मीर कोलिशन ऑफ सिविल सोसाइटीज(जेकेसीसीएस) कार्यालय में सोमवार को छापे मारे। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में अमीरा कदल पुल के पास बूंड कार्यालय में छापेमारी जारी है। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तलाशी में एनआईए की मदद कर रहे हैं। पिछले दिनों एनआईए ने समूह के कार्यक्रम समन्वयक के आवास की तलाशी ली थी। जेकेसीसीस कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का दस्तावेजीकरण करता रहा है।