श्रीनगर को यूनेस्को की सूची में शामिल होने पर प्रदेशवासियों को बधाई

व्यापार

नयी दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू- कश्मीर के लोगों को श्रीनगर को शिल्प और लोक कला के लिए एक रचनात्मक शहर के रूप में यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन) में शामिल किये जाने पर बधाई दी। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, यह खुशी की बात है कि सुंदर श्रीनगर अपने शिल्प और लोक कला के लिए विशेष उल्लेख के साथ यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन) में शामिल हुआ।

यह श्रीनगर के जीवंत सांस्कृतिक लोकाचार के लिए एक उपयुक्त मान्यता है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई। वहीं यूनेस्को ने ट्वीट कर कहा,“यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क के नए 49 सदस्यों को बधाई! शिल्प और लोक कला तक, डिजाइन से लेकर साहित्य तक और भी बहुत कुछ! उन नए शहरों की खोज करें जो संस्कृति और रचनात्मकता को उनके सतत शहरी विकास के केंद्र में रखते हैं।”

उधर, यूनेस्को में भारत के स्थायी मिशन ने कहा,“बधाई श्रीनगर! शिल्प और लोक कला के लिए एक रचनात्मक शहर के रूप में श्रीनगर को यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया है।”