शाह की ‘मन की बात’ मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी से शुरू हुई: मुफ्ती

टॉप -न्यूज़ राष्ट्रीय

श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले मेडिकल छात्रों के खिलाफ पुलिस की एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह की कश्मीरी युवाओं संग मन की बात मेडिकल छात्रों के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज की गई प्राथमिकी के साथ हुई। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कश्मीर के दो जाने-माने कॉलेज के हॉस्टलों में मेडिकल स्टूडेंट्स को दुबई में आयोजित हुए टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाते हुए दिखाया गया था, जिस पर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए इन छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

सुश्री मुफ्ती ने इस एफआईआर का जिक्र करते हुए कहा, ‘गृह मंत्री की कश्मीरी युवाओं संग मन की बात पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए मेडिकल छात्रों के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज की गई प्राथमिकी के साथ हुई।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह समझने के बजाय कि आखिर शिक्षित युवाओं ने पाकिस्तान समर्थक बनने का रास्ता क्यों चुना है और अगर सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो इससे उनमें आक्रोश और बढ़ेगा।’ इस प्राथमिकी पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि दंडात्मक कार्रवाई से बात और बिगड़ेगी। . उन्होंने इन छात्रों को संस्थान से निलंबित करने संबंधी सुझावों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि वह इनसे पूरी तरह से असहमत हैं।

श्री लोन ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से असहमत हूं। अगर आपको लगता है कि दूसरी टीम को समर्थन देने की वजह से वे अब देशभक्त नहीं रहे हैं या देशभक्ति की राह से भटक गए हैं, तो आपको उन्हें वापस रास्ते पर लाने का साहस और विश्वास दिखाना चाहिए। दंडात्मक कार्रवाई से कुछ नहीं होगा और न ही पहले कभी हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘हम कश्मीर में रहते हैं और हमें उन लोगों की विचारधारा को भी समझना होगा,जिनके विचार हमारे विपरीत हैं। हमें उन्हें अपनी विचारधारा की अच्छाइयों के बारे में बताना होगा और ऐसा तभी होगा, जब आप हमें ऐसा करने की इजाजत देंगे।’ श्री लोन ने अपने एक और ट्वीट में कहा, ‘हम इसे भारत विरोधी या पाकिस्तान समर्थक के रूप में नहीं देखते हैं और न ही यह सोचते हैं कि इसे बदला नहीं जा सकता है। इसे ठीक किया जा सकता है। हमें ठीक करने दीजिए। यकीन मानिए। दंड दिए जाने से कुछ नहीं होने वाला है।’