संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में काम करने की योजना बना रहे रूस और अन्य देशों के राजनयिकों को अमेरिकी वीजा जारी न किये जाने के समस्या से चिंतित संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखेंगे। श्री गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संरा महासचिव और संरा के कानूनी सलाहकार वीजा से संबंधित मुद्दों के समयबद्ध एवं स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए अमेरिका और अन्य देश के प्रतिनिधि निरंतर बातचीत की प्रक्रिया में हैं।