रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साईकिल यात्रा के दौरान जिले के नई गढ़ी क्षेत्र में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं जनसम्पर्क साईकिल यात्रा के प्रभारी राहुल गौतम ने नेतृत्व में किया गया। इस रक्तदान शिविर में सुबह एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान कर अपना सहयोग प्रदान किया। विधानसभा अध्यक्ष की यह साइकिल यात्रा दोपहर में 2 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में कल सम्पन्न होगी।