राज्य एवं अधीनस्थ परीक्षा (प्रारंभिक) की माडल उत्तर कुंजी जारी

एजुकेशन

अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग ने राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2021 की माडल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग के अजमेर मुख्यालय पर परीक्षा नियन्त्रक संगीता जैन ने बताया कि गत 27 अक्टूबर को आयोजित आरएएस -परीक्षा की माडल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है।

किसी अभ्यर्थियों को कोई आपत्ति होने पर वह आनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। उन्होंने बताया कि आपत्ति आठ से 10 नवम्बर की रात 12 बजे तक दर्ज कराई जा सकती है। जिसके लिए प्रत्येक प्रश्न पर 100 शुल्क देय होगा। आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों के करीब 50 प्रतिशत ने भाग लिया था।