राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरुमीत सिंह पहुंचे पंतनगर

उत्तराखंड

नैनीताल/रुद्रपुर। उत्तराखंड के राज्यपाल (सेवानिवृत्त) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पंतनगर पहुंचे। वह गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय का जायजा लेंगे और विवि के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलीप सिंह कुँवर ने पंतनगर हवाई अड्डे पर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वह नई दिल्ली से प्रस्थान कर सीधे पन्तनगर पहुंचे। उनका आगे का कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है।

वह रात्रि विश्राम पंतनगर विवि में करेंगे और मंगलवार शाम को देहरादून के लिए रवाना हो जायेंगे।