मोटरसायकल के अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरने से एक युवक की मौत

मध्यप्रदेश

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी में कटंगी मार्ग पर एक मोटरसायकल के अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों ने अाज बताया कि जिले के सरंडी गांव का निवासी टेकचंद सतमड़े (35) अपने गांव के साथी राधेलाल टोनिया (57) के साथ कल मोटरसायकल से वारासिवनी जा रहा था।

तभी उसकी मोटरसायकल वारासिवनी-कंटगी मार्ग पर एक स्कूल के सामने सरंडी के मोड़ पर अनियंत्रित होकर गड्डे में गिर गई। घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ टेकचंद की मौत हो गई। दूसरे घायल का उपचार अस्पताल में जारी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।