वॉशिंगटन, अमेरिका के मिशिगन राज्य के बीवर द्वीप पर हुये एक विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और केवल 11 साल की एक लड़की ही जिंदा बच पाई है।
अमेरिकी तटरक्षक बल ने एक ट्वीट कर कहा, ”हेलीकॉप्टर चालक दल के सदस्य दुर्घटना की चपेट में आए लोगों की सहायता करने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने 11 साल की एक लड़की और एक व्यस्क पुरुष को मिशिगन के पेटोस्की में मैकलेरन अस्पताल पहुंचाया।”
13 नवंबर को चार्लेवोइक्स काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी थी कि वाइक हवाई अड्डे की ओर जा रहा एक वाणिज्यिक विमान अपने रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया है। इसमें पांच यात्री सवार थे।
हालांकि तटरक्षक बल ने पहले कहा था कि दुर्घटना में दो यात्री बच पाए हैं, लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि लड़की के पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई है। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि दो इंजन वाला ब्रिटन-नॉर्मन विमान किस वजह से दुर्घटना का शिकार हुआ।