महाराष्ट्र में कार में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

न्यूज़

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में शुक्रवार को कार में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार यह हादसा कागल-मुरगुड मार्ग पर पश्चिमी तट के वाघजई क्षेत्र में सुबह छह बजे हुआ। कागल पुलिस ने बताया कि चलती कार में अचानक हुए विस्फोट से चालक की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि जलती हुई कार से वह व्यक्ति बाहर गिर गया जबकि कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

पुलिस ने बाद में क्षतिग्रस्त कार को खाई से बाहर निकाला। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।