मलेशिया में कोविड के 5,403 नये मामले, 78 लोगों की मौत

अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ

कुआलालंपुर। मलेशिया में मंगलवार मध्यरात्रि तक कोरोना संक्रमण के 5,403 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या कुल 25,17,173 हो गयी।स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों में से 25 बाहर से आये हैं, जिनमें 5,378 स्थानीय संक्रमण के हैं। इस दौरान 78 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या कुल 29,427 हो गयी है।

देश में संक्रमणमुक्त होने के बाद लगभग 5,311 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 24,25,943 हो गयी है। देश में कुल 61,803 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 542 को गहन देखभाल में रखा गया है। देश ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की 1,16,642 डोज दी गयी है और लगभग 78.3 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक डोज लगायी जा चुकी है तथा 75.5 प्रतिशत लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है।