मराठवाड़ा में कोरोना के 29 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत

हेल्थ

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बीच पिछले 24 घंटों में 29 नये मामले दर्ज हुए हैं , हालांकि इस दौरान पांच और मरीज जिंदगी की जंग हार गये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। क्षेत्र के सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र आंकड़ों के मुताबिक मराठावाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद में सबसे ज्यादा 12 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद बीड में पांच लोग कोरोना संक्रमित हुए जबकि दो लोग अपनी जान गंवा बैठे। लातुर में दो मामले दर्ज किया गये और एक मरीज की मौत हो गयी। वहीं उस्मानाबाद में आठ और परभणी में दो मामले दर्ज किये गये। नांदेड़, जालना और हिंगोली में कोई नया मामला सामने नहीं आया।