भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई की कार्यसमिति की बैठक आगामी 26 नवंबर को होगी। सूत्रों के मुताबिक एकदिवसीय बैठक का आयोजन राजधानी भोपाल में होगा। बताया जा रहा है कि इसके पहले संभाग अनुसार पार्टी के विधायकों की, प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की पृथक-पृथक बैठकें होंगी, जिसमें प्रदेश नेतृत्व के आला पदाधिकारी और पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव मौजूद रहेंगे।
इसके पहले इस साल जून में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल तौर पर आयोजित की गई थी।