मणिपुर के उखरूल में भूकंप के हल्के झटके

टॉप -न्यूज़

इम्फाल। मणिपुर के उखरूल में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह करीब 0748 बजे 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किये गये। रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केन्द्र उखरूल के 56 किमी दक्षिण पूर्व में 24.66 डिग्री उत्तरी अंक्षाश और 94.95 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 70 किलोमीटर की गहराई स्थित था। हालांकि भूकंप की हल्की तीव्रता के कारण लोगों को इसका एहसास नहीं हुआ।