भोपाल, 03 सितंबर (वार्ता) दुबई में हाल ही में संपन्न एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले मध्यप्रदेश बाक्सिंग अकादमी के बॉक्सर अमन विष्ट ने यहां खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक पवन जैन से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किए।
अमन विष्ट ने मध्यप्रदेश बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य कोच रोशनलाल के साथ श्री जैन से कल शाम यहां टीटीनगर स्टेडियम परिसर में संचालक श्री जैन से सौजन्य भेंट की। श्री जैन ने अमन के शानदार प्रदर्शन पर उसे शाबाशी देते हुए उम्मीद जतायी कि वो आगामी समय में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। श्री जैन ने कहा कि अमन ने एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 92 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर देश का परचम फहराया है।
अमन विष्ट मध्यप्रदेश के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका 92 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय बॉक्सिंग टीम में चयन हुआ था। मध्यप्रदेश बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य कोच रोशनलाल को भी 13 सदस्यीय भारतीय दल का कोच बनाया गया था।