बस पलटने से करीब सात यात्री घायल

मध्यप्रदेश

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज एक निजी यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार करीब सात यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बस सुबह सबलगढ़ से श्योपुर जा रही थी। उसी दौरान ग्राम रामपुर पहाड़ी के समीप सड़क के अचानक धंस जाने से बस पलट गयी, जिससे उसमें सवार करीब सात यात्री बुरी तरह से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिये समीप के अस्पताल ले जाया गया है। रामपुर थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है।