बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र में आज सुबह आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो जाने के चलते 9 वर्षीय बालक समेत 7 लोग घायल हो गए। ठीकरी की थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां से 5 किलोमीटर दूर सेगवाल फाटे के समीप यात्री बस ने मशीन ले जा रही ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में बस चालक तथा 9 वर्षीय बालक समेत 7 यात्री घायल हो गए, जिन्हें ठीकरी स्थित शासकीय चिकित्सालय में उपचारित कराया गया। यहां से गंभीर रूप से घायल बालक को इंदौर भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि पुणे से इंदौर जा रही निजी ट्रैवल्स की यात्री बस के कुछ यात्री ठीकरी में उतरने वाले थे। इसके चलते वह लोग गेट के समीप आ गए थे। मशीन ले जा रही ट्रक के अपनी लेन छोड़कर दूसरी तरफ आने के चलते हुई टक्कर की वजह से 9 वर्षीय बालक उछलकर ड्राइवर के केबिन में लगा मुख्य कांच तोड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया।