पुष्कर में पंचतीर्थ स्नान के लिए श्रद्धालु ने लगायी आस्था की डूबकी

न्यूज़

अजमेर | राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर-जगतपिता ब्रह्मा की नगरी में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में पवित्र कार्तिक माह के पंचतीर्थ स्नान का दौर जारी है और हजारों श्रद्धालु ब्रहमूहुर्त से ही पवित्र सरोवर में आस्था की डूबकी लगा रहे है।
इसी क्रम में संतों का शाही स्नान भी ब्रह्म चतुर्दशी 18 नवम्बर को किया जायेगा। पुष्कर में मौजूद सैन भक्ति पीठ के संस्थापक सैनाचार्य स्वामी अचलानंदाचार्य तथा राम रमैया आश्रम के महंत प्रेमदास के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह शाही सवारी बैण्ड बाजों के साथ निकाली जायेगी,

जो पुष्कर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पवित्र सरोवर के करणी घाट पहुंचेगी जहां सभी साधु संत, महात्मा परम्परागत तरीके से कार्तिक शाही स्नान करेंगे।
कार्तिक पूर्णिमा 19 नवम्बर को महास्नान के साथ ही पंचतीर्थ स्नान सम्पन्न हो जायेगा।