इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 400 नए मामले सामने आये है वहीं इस दौरान 11 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय निर्देश और प्रबंधक केंद्र (एनसीओसी) ने मंगलवार को बताया कि देश में अब तक 21,185,396 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1,277,560 लोग संक्रमित पाए गए है। और अब तक 1,226,157 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके है। इस समय देश में 22,845 सक्रिय मामले है जिसमें 1,206 की हालत नाजुक है। सोमवार को महामारी से 11 मरीजों की मौत हुए जिससे मृतकों की संख्या 28,558 पहुंच गई है।
सिंध प्रांत कोरोना से सबसे प्रभावित है जहां 472,213 संक्रमित है, उसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में अब तक 441,257 लोग संक्रमित हो चुके है।