पंजाब विस. में पूर्व मंत्री सेखवां और इफको चेयरमैन नकई को श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां और इफको के चेयरमैन बलविंदर सिंह नकई समेत अन्य दिवंगत हस्तियों को राज्य विधानसभा में आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री और सदन के नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने शोक प्रस्ताव पेश किया। श्री सेखवां और नकई के अलावा राज्य के पूर्व संसदीय सचिव रविंदर सिंह संधू, सैन्य अभियान में शहीद हुये नायब सूबेदार जसविंदर सिंह और जवान मंजीत सिंह तथा स्वतंत्रता सेनानी निरंजन सिंह और अविनाश चंद्र, किसान आंदोलन के दौरान मृत्यु को प्राप्त किसानों और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी घटना में मारे गये किसानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक प्रस्ताव का आम आदमी पाटी(आप) और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने अनुमोदन किया। विधानसभा अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह ने भी दिवंगत हस्तियों को सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन ने इस मौके पर दिवंगत हस्तियों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा। श्रद्धांजलि अर्पित करने के सदन की कार्रवाई 11 नवम्बर के लिये स्थगित कर दी गई। इससे पहले राज्य विधानसभा का विशेष सत्र केवल आठ नवम्बर को एक दिन का ही प्रस्तावित था लेकिन गत रविवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे एक और दिन बढ़ाने का फैसला लिया गया।

नौ और दस नवम्बर को छुट्टी रहेगी। ग्यारह नवम्बर को सदन में केंद्रीय कृषि कानूनों तथा केंद्र सरकार द्वारा सीमावर्ती राज्यों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का दायरा 15 किलोमीटर से बढ़ा कर 50 किलोमीटर करने पर राज्य सरकार द्वारा इन्हें निरस्त किये जाने को लेकर प्रस्ताव लाने की सम्भावना है।