अबुजा। नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत कडुना के दो गांवों में बंदूकधारियों के अलग-अलग हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। प्रांतीय सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक शुक्रवार तड़के जांगो-कटफ क्षेत्र में यागबक और उनगवान रुहुगो गांवों पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया था। हमले में 10 लोग मारे गये और कुछ अन्य घायल हुए हैं। हमलावरों ने कई घरों में तोड़फोड़ भी की।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बंदूकधारी, जिनके होने का संदेह है , बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांवों में पहुंचे और घरों में आग लगाते हुए निवासियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। प्रांतीय सरकार ने हमलों की जांच और पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं।