इस्लामाबाद। अस्मा जहांगीर सम्मेलन के आयोजकों ने पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ का भाषण प्रसारित न होने देने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री शरीफ का भाषण शुरू होते ही कार्यक्रम स्थल पर इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गयी। स्थानीय अखबार के अनुसार श्री शरीफ का भाषण शुरू होते ही इंटरनेट की सेवा बंद हो गयी।
लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिवंगत वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्मा जहांगीर को श्रद्धांजलि दी गयी, जिसका प्रसारण लंदन में हो रहा था। समारोह शुरू होते ही इंटरनेट सेवा बंद हो गयी। इस घटना की पुष्टि अस्मां की पुत्री और मुनीजी जहांगीर ने की। इस समारोह के समापन के बाद आयोजकों ने एक बयान जारी कर इस घटना की निंदा की। बयान में कहा गया कि इंटरनेट प्रदाता को समारोह शुरू होने से दो घंटे पहले ही इंटरनेट सेवा देने से रोक दिया गया था।