दुर्घटना: मृतकों के परिवार को 4 लाख व घायलों को 50 हजार की मदद

मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भिंड जिले में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की गयी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को 4-4 लाख और घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना की जांच करने के आदेश दिए भी दिए हैं। भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में आज सुबह ग्वालियर से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही एक बस के डंपर से टकरा जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गयी और 16 घायल हो गए।