इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल से आज संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) जाने वाली एक यात्री उड़ान में सवार होने पहुंची 72 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। विमानतल प्रबंधन ने बताया एयर इंडिया के एक यात्री विमान से यात्रा करने पहुंची महिला यहां विमानतल पर कोरोना जांच में संक्रमित पाई गई है।
रैपिड आरटीपीसीआर टेस्ट में महिला के संक्रमित पाए जाने पर उन्हें एम्बुलेंस से कोरोना उपचार केंद्र ले जाया गया है। महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है।