दिल्ली सरकार ने दी बसों में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति

न्यूज़

नयी दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अब लोग मेट्रो और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) तथा क्लस्टर बसों में खड़े होकर सफर कर सकेंगे। श्री राय ने सोमवार को बताया कि डीटीसी बस में 17 और मेट्रो में तीस सवारी आज से खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले अब तक सिर्फ सीट पर बैठकर सफर करने की अनुमति थी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सेवा के तहत एक हजार सीएनजी बसें किराये पर ली गयी है।

इन बसों में डीटीसी की सुविधा होगा और इन पर ‘पर्यावरण बस सेवा’ लिखा होगा। पर्यावरण मंत्री ने लोगों से सार्वजनिक परविहन का उपयोग करने की अपील की ताकि वाहन से होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि गाड़ी का पीयूसी नहीं होने के कारण अब तक चार हजार से अधिक लोगों का चालान काटा गया है। सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है।