त्रिपुरा पुलिस ने अगरतला में रोड शो और रैली पर लगायी रोक

राष्ट्रीय

त्रिपुरा। अगरतला में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच यहां होनेे वाले सभी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है। पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) अरिंदम नाथ ने कहा कि अगरतला में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुये त्रिपुरा पुलिस ने अगले आदेश तक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निर्धारित रोड शो सहित सभी प्रकार की राजनीतिक सभाओं को रद्द कर दिया है। हालांकि पुलिस ने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और भाजपा महिला मोर्चा को कुछ पाबंदियों के साथ कुछ स्थानों पर सभा की अनुमति दी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिये शहर के प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार की रात से पूरे शहर में पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है और सभी असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के आदेश दिये गये हैं। आगामी निकाय चुनाव के लिये प्रचार-प्रसार अभियान मंगलवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के पास अपनी ताकत दिखाने और मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिये सोमवार और मंगलवार का समय है। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने आगामी 25 नवंबर को होने वाले अगरतला नगर निगम(एएमसी) चुनाव के टीएमसी उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो किया।

वहीं मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव, केंद्रीय मंत्री सहित कई नेताओं के रैलियां और रोड शो यहां प्रस्तावित है। पुलिस के अनुसार युवा तृणमूल प्रमुख और बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष को हिरासत में लिये जाने के बाद कई स्थानों पर तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आयी है और शहर में स्थिति असमान्य है। रविवार रात को कथित तौर पर चित्तरंजन में कथित तौर पर भाजपा के कुछ लोगों ने कुछ घरों पर हमला किया। हालांकि भाजपा प्रवक्ता नवेंदु भट्टाचार्जी ने आरोपों को खारिज करते हुये इसे निराधार बताया है।