ट्रफ लाइन के गुजरने से एमपी में कई जगह बूंदाबांदी के आसार

मध्यप्रदेश

भोपाल। अरब से लेकर दक्षिणी मध्यप्रदेश के बीच एक द्रोणिका (ट्रफ) लाइन के गुजरने से प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने के आसार है। भोपाल मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साह ने बताया कि अरब सागर से लेकर दक्षिणी मध्यप्रदेश के बीच एक द्रोणिका गुजर रही है। इस सिस्टम के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी हिस्से में आने वाले अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदाबंदी की संभावना है।

उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर अभी एक या दो दिन और रहने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश में मौसम का मिजाज फिलहाल ऐसा ही बना रह सकता है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का प्रभाव विशेष रुप से ग्वालियर, चंबल और उज्जैन जिले में रहने के आसार है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश में आने वाले नीमच, उज्जैन, मंदसौर, धार, बड़वानी, झाबुआ, शिवपुरी जिले में कहीं बूंदाबादी और कहीं रुक-रुककर हल्की वर्षा हो सकती है।

राज्य के शिवपुरी जिले में आज सुबह से ही कई स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले अधिकांश स्थानों पर आसमान में बादल छाये रहे। कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंडी एहसास किया गया। प्रदेश की राजधानी में कल रात कुछ देर के लिये बूंदाबादी हुई। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे। यहां अगले चौबीस घंटों के दौरान बादल छाये रहने के अलावा बूंदाबांदी होने के आसार है।