जौनपुर में मिली 74 हजार रूपये की नकली करेंसी

टॉप -न्यूज़

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद नौ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 रुपये के कुल 74 हजार 100 रुपये की नकली करेन्सी बरामद की है। अपर अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर जवन्सीपुर पार्क के पास घेराबन्दी करके मंगलवार को नौ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी जामा तलाशी से कुल 74 हजार 100 मूल्य के 100-100 रुपये के नकली करैन्सी नोट विभिन्न सिरीज के, एक लाईसेन्सी रिवाल्वर मय 05 चक्र कारतूस, एक खोखा 32 वोर, 10 मोबाईल बरामद किया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि नेपाल से लाकर नकली नोटो का कारोबार करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों में नौशाद उर्फ पप्पू अन्सारी मीरगंज बाजार थाना मीरगंज जौनपर, मुलायम यादव शेखजैनपुर (लखीपुर) थाना मीरगंज जौनपुर, रामपाल यादव कुअरपुर थाना पवारा जौनपुर, सत्यम तिवारी रामपुरकला थाना मछलीशहर जौनपुर, सुभाष पाण्डेय नडार थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर, जितेन्द्र कुमार सिंह सिरसी बरईपार थाना सिकरारा जौनपुर, पिन्टू शर्मा उर्फ रिंकू शर्मा दिलावरपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर, रामविलास सरोज उर्फ विजय सरोज उर्फ कम्पोटर सलारपुर (बुजुर्गा) थाना नेवढिया जौनपुर व आशीष शर्मा निवासी चौजीतपुर थाना सुजानगंज जौनपुर हैं।