जौनपुर , उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र में बुधवार हुयी पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक से शाहगंज रोड से बदलापुर की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संजय वर्मा व थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष कुमार राय शाहपुर में पीली नदी पुल के आगे दुगौली खुर्द मोड़ पर पहुंचे, बाइक से बदमाशों को आते देख रुकने का इशारा किया।
इस पर बदमाश फायरिंग करने लगे। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 19 वर्षीय अजय सरोज, 19 वर्षीय अंकित मौर्या निवासी सरायविभार थाना महराजगंज व 19 वर्षीय भानू गौतम निवासी पट्टी दयाल के पैर में गोली लगी। जिन्हें घायल अवस्था में सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों बदमाशों के विरुद्ध जौनपुर प्रतापगढ़ सहित अन्य जगहों पर पुलिस ने 09 मुकदमे दर्ज किये हैं।
सं प्रदीप