जहरीली शराब मामले में 10 नामजद में से तीन को जेल

बिहार

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में 10 नामजद अभियुक्तों में से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने शनिवार को यहाँ बताया कि महम्मदपुर थाना के कुशहर गॉव में शराब हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसमें 10 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है । उन्होंने बताया कि इनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जेल भेजे गये अभियुक्त सुनील राम और एक अन्य के घर से 30 देशी शराब का पाउच बरामद किया गया है। श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर अब तक 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है, जहां से देशी और विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने बताया कि महम्मदपुर के थानाध्यक्ष और स्थानीय चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।