काबुल। अफगानिस्तान में चीन के राजदूत वांग यी ने काबुल में तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमीर खान मोतकी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों विशेषकर व्यापार के मुद्दे पर बात की है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर केंद्रित यह बैठक शनिवार को अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय में हुई।
इस दौरान दोनों पक्षों ने संयुक्त व्यापार से संबंधित मामलों विशेष रूप से चीन को अफगान पाइन नट्स के निर्यात पर चर्चा की। खामा न्यूज के अनुसार श्री बल्खी ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि चीनी राजदूत ने अफगानिस्तान के व्यापारियों के लिए तत्काल चीनी वीजा की सुविधा देने का वादा किया है। यह बैठक इस साल चीन में अफगान पाइन नट्स की पहली खेप भेजे जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।
उल्लेखनीय है कि इस्लामिक अमीरात ने चीन को अफगानिस्तान का सबसे महत्वपूर्ण साझेदार बताया है और देश के पुनर्निर्माण के लिए चीनी निवेश और समर्थन पर उम्मीद लगाई है। इस बीच चीन ने अफगानिस्तान के नए शासकों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। तालिबान ने खनन सहित विभिन्न क्षेत्रों में चीन के निवेश का भी स्वागत किया है।