कोलम्बिया में खाड़ी कबीले के हमले में चार सैनिकों की मौत

अंतर्राष्ट्रीय

बोगोटा। दक्षिण अमेरिकी देश कोलम्बिया में खाड़ी कबीले के सदस्यों के हमले में सेना के दो अधिकारियों और दो सैनिकों की मौत हो गयी। जनरल जुवेनल डियाज मैटस ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा,“मैं गहन दुख के साथ सूचित करना चाहता हूं कि खाड़ी कबीले के अपराधियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में हमारी सेना के दो अधिकारी और दो सैनिकों की मौत हो गयी जो इटुआंगो में सांता लूसिया समुदाय की रक्षा में तैनात थे।

खाड़ी कबीले के प्रमुख एवं ड्रग तस्कर डेरो एंटोनियो उसुगा, जिसे ओटोनियल के नाम से भी जाना जाता है, को पिछले महीने एक विशेष अभियान के दौरान विभाग के नेकोक्ली में गिरफ्तार किया गया था। ओटोनियल की गिरफ्तारी मादक पदार्थों के तस्करों के लिए एक बड़ा झटका था। उसकी गिरफ्तारी के बाद कोलम्बियाई पुलिस ने संभावित खाड़ी कबीले के हमलों की चेतावनी दी थी।