कुएं से एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव बरामद

मध्यप्रदेश

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के देवरुंडा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव एक कुएं से बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि देवरुंडा गांव के एक कुएं से लक्ष्मण धावर (35) और उसके दो बेटे विशाल (13) और पुष्कर (08) का शव बरामद किया गया। तीनों के शव रस्सी से बंधे थे, ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि उनकी हत्या करने के बाद शव को रस्सी में बांध कर कुएं में फेंका गया है।

पुलिस ने तीनों के शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।