भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में स्थित कमला नेहरु अस्पताल के शिशु वार्ड में आग लगने की घटना के बाद आज इस मामले की जांच के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने शिशु वार्ड पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी की।
कल देर रात इस दुखद हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा करते हुए इसका जिम्मा श्री सुलेमान को सौंपा था। दूसरी ओर इस मामले के प्रभावित परिवारों को चार चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गयी है। अब तक मिली सूचनाओं के अनुसार चार बच्चों की मृत्यु हुयी है और 36 को प्रभावित वार्ड से अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया है।
इनमें से भी कुछ बच्चों के आग के कारण प्रभावित होने की खबरें हैं।