उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय: 25 नवंबर को ”No Non Veg Day’ मनाया जाएगा, जानिए इसके पीछे की वजह

उत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन को मांस रहित दिवस घोषित किया है, जैसे महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती और शिवरात्रि महापर्व।

25 नवंबर को घोषित किया मांस रहित दिवस

उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भी इस निर्णय पर आदेश जारी किया है। विशेष सचिव ने यूपी के सभी मंडल आयुक्तों, नगर आयुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व और श्री टी एल वासवानी की जयंती पर मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद करने का आदेश दिया है। योगी सरकार ने साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन, 25 नवंबर को भी मांस रहित दिवस घोषित किया है, जैसे महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती और शिवरात्रि महापर्व।

इस आदेश के बाद शनिवार, 25 नवंबर को राज्य में कोई मांस नहीं मिलेगा। संबंधित बूचड़खाने और दुकानें भी नहीं खुलेंगे। योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान मांस की दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया था।