गाजा। यरूशलेम के समीप अल-इस्साविया में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में कम से कम 57 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं। कुड्सनेट समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सैनिकों ने आंसू गैस के गोले दागे जिससे ये फिलिस्तीनी घायल हो गये। इस बीच फिलिस्तीनियों ने गुरुवार को हड़ताल की घोषणा की है। इजरायल और फ़िलिस्तीन के बीच के संबंध दशकों से खराब चले आ रहे हैं।