इंडोनेशिया के गांधीवादी समाजसेवी इंद्र उदयन भी पद्म श्री से सम्मानित

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली। इंडोनेशिया में गांधीवादी विचारधारा तथा मूल्यों को समाज में रचाने बसाने के काम में जुटे गांधीवादी समाजसेवी अगस इंद्र उदयन को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री उदयन करीब एक दशक से इंडोनेशिया तथा आस पास के देशों में गांधीवादी विचारधारा को प्रचारित और प्रसारित करने तथा लोगों के जीवन में ढालने में जुटे हुए हैं। वह अनेक जगहों पर समय समय पर सेमीनारों , कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं, शिविरों, प्रार्थना सभाओं के माध्यम से गांधी के मूल्यों को समाज में नीचे तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने गांधीवादी साहित्य का इंडोनेशियाई भाषा में अनुवाद भी कराया है। गांधीवादी समाजसेवी ने शांति, न्याय और सहिष्णुता की संस्कृति को बढावा देने के लिए चार आश्रमों की भी स्थापना की है जिनमें विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए काम किया जा रहा है। श्री कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक अलंकरण समारोह में अनेक हस्तियों को उनके क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।