नयी दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष में पहली अप्रैल से आठ नवंबर तक 98.90 लाख करदाताओं को 1,15,917 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड किए हैं। सीबीडीटी के एक बयान में कहा गया है कि इसमें व्यक्तिगत आयकर के 97,12,911 मामलों में 36,000 करोड़ रुपये का रिफंड और कंपनी आयकर के 1,77,184 मामलों में कुल 79,917 करोड़ रुपये का रिफंड शामिल है।
सीबीडीटी के अनुसार इसमें से 65.31 लाख रिफंड 2021-22 के हैं। इनमें 12,616.79 करोड़ रुपये रिफंड किए गए हैं।