अमेरिका स्थित इजरायली दूतावास में मिले संदिग्ध पैकेज: पुलिस

अंतर्राष्ट्रीय

वाशिंगटन। अमेरिकी पुलिस अधिकारियों को राजधानी वाशिंगटन स्थित इजरायली दूतावास में मिले एक संदिग्ध पैकेज की जांच में कोई खतरनाक सामग्री नहीं मिली और घटनास्थल से पैकेट हटा दिया गया है। डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को स्पूतनिक को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, “हम वास्तव में अभी घटनास्थल को साफ कर रहे हैं, कोई खतरनाक सामग्री नहीं मिली है।”

इससे पहले अमेरिकी मीडिया ने बताया था कि स्थानीय अधिकारी वाशिंगटन डीसी स्थित इजरायली दूतावास में एक संदिग्ध पैकेज की जांच में यूएस सीक्रेट सर्विस की सहायता कर रहे हैं। स्पूतनिक के एक संवाददाता ने बताया कि इजरायली दूतावास के पास अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कर्मियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। उसने बताया कि दूतावास के पास की कई सड़कों को भी बंद कर दिया गया है।